एस एस पी ओ संस्था द्वारा भीषण आग से मजदूर के परिवार को बचाने वाले कोरोनो योद्धाओं का हुआ सम्मान - रानीपुर- आशीष पेंढारकर

एस एस पी ओ संस्था द्वारा भीषण आग से मजदूर के परिवार को बचाने वाले कोरोनो योद्धाओं का हुआ सम्मान -


रानीपुर/ सोशल. वेल्फेयर. सोसायटी. फ़ॉर
पब्लिक आर्ग संस्था द्वारा बहादुर. जीवन रक्षक 
पुलिस कर्मचारी रानीपुर थाने में पदस्थ आरक्षक 
कमल मर्सकोले. एवं प्रधान आरक्षक कोमल खेडले. का सम्मान 
किया गया साथ ही रानीपुर थाने में हैंड सेनिटाइजर
वितरण किया गया । इन दोनों बहादुर पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर फार्महाउस
में लगी आग से एक मजबूर परिवार को बचाया था


इसी बहादुरी को सलाम करने के लिये SSPO संस्था  द्वारा यह सम्मान किया गया इस अवसर पर SSPO के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुयश सिंग  पोपली, राष्ट्रीय सचिव प्रणव सातोकर,अशोक कपले मुख्य रूप से उपस्थित थे इस मौके पर,रानीपुर थाना प्रभारी नीरज पाल, सहायक उपनिरीक्षक बी.एल बोरासी अवधेश तिवारी रवि पटेल बसंत साहू इंदल पवार
एवं पुलिस के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे 
,


Popular posts
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
Urgent Requirement
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image