एस एस पी ओ संस्था द्वारा भीषण आग से मजदूर के परिवार को बचाने वाले कोरोनो योद्धाओं का हुआ सम्मान - रानीपुर- आशीष पेंढारकर

एस एस पी ओ संस्था द्वारा भीषण आग से मजदूर के परिवार को बचाने वाले कोरोनो योद्धाओं का हुआ सम्मान -


रानीपुर/ सोशल. वेल्फेयर. सोसायटी. फ़ॉर
पब्लिक आर्ग संस्था द्वारा बहादुर. जीवन रक्षक 
पुलिस कर्मचारी रानीपुर थाने में पदस्थ आरक्षक 
कमल मर्सकोले. एवं प्रधान आरक्षक कोमल खेडले. का सम्मान 
किया गया साथ ही रानीपुर थाने में हैंड सेनिटाइजर
वितरण किया गया । इन दोनों बहादुर पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर फार्महाउस
में लगी आग से एक मजबूर परिवार को बचाया था


इसी बहादुरी को सलाम करने के लिये SSPO संस्था  द्वारा यह सम्मान किया गया इस अवसर पर SSPO के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुयश सिंग  पोपली, राष्ट्रीय सचिव प्रणव सातोकर,अशोक कपले मुख्य रूप से उपस्थित थे इस मौके पर,रानीपुर थाना प्रभारी नीरज पाल, सहायक उपनिरीक्षक बी.एल बोरासी अवधेश तिवारी रवि पटेल बसंत साहू इंदल पवार
एवं पुलिस के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे 
,


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image