होशंगाबाद। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यो में फसे हैं उन्हें तत्कालिक आवश्यकताओं जैसे भोजन, दवाई इत्यादि के लिए मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत प्रत्येक मजदूर को 1 हजार रूपए की राशि हस्तांतरित करने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू लाकडाउन के दौरान होशंगाबाद जिले के अन्य राज्यो मे फसे 166 मजदूरो को रेडक्रॉस मद से हितग्राहियों को उनके खाते में 1-1 हजार रूपए की राशि जमा कर त्वरित सहायता प्रदान की गई है।
होशंगाबाद जिले के अन्य राज्यो में फसे 166 श्रमिको को दी गई वित्तीय सहायता