जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
समाचार
कमिश्नर डा0 अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लगे अधिकारियांे, कर्मचारियों का कमिश्नर ने हौसला अफजाई किया जान खोखिम मे डालकर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद किया
उमरिया 9 अप्रैल- कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला संकट प्रबंधन समूह की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस महा निरीक्षक शहडोल रंेज जी जनार्दन, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हां, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, कार्यालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ए बी निगम, डा बी के प्रजापति, डा संदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा अशोक कुमार भार्गव ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य , सफाई , सुरक्षा के साथ साथ नागरिको को राहत पहुचाने के कार्य मे मुस्तैदी से लगे समस्त मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों का हौसला अफजाई करें ताकि वे और अधिक जज्बें के साथ नागरिकों को अपनी सेवाएं दें सके। उन्होनंे कहा कि सोशल डिसटेसिंग , मास्क लगाएं और दिन मे कई बार साबुन से हाथ धोने के साथ साथ सेनेटाईजर का उपयोग सतत रूप से करे। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि अन्य जिलो से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करें इसके पश्चात ही उन्हें गंतव्य की ओर जाने की सलाह दे। आपने कहा कि पूरी सफाई के साथ घरों में सोशल डिसटेसिंग का पालन करते हुए अपने नाक, आंख एवं मुंह को नही छुएं तभी हम कोरोना की इस बीमारी को समाप्त करनें में काम याब हो सकेगे।
डा0 अशोक कुमार भार्गव ने अधिकारियों से कहा है कि लाक डाउन का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित करनें की मुहिम मे ढील नही दें यदि कोई भी व्यक्ति घर से अकारण रूप से घूमने निकलता है उससे पूछताछ जरूर करें और संतोष जनक कारक नही मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करे। जिले में लगने वाली सब्जी मण्डियों में डिसटेंस बनाकर दुकान लगाएं और बारी बारी से सोशल डिसटेसिंग बनाकर ही सब्जियां क्रय करे। इसी तरह मेडिकल स्टोरो में मात्र दो ही कर्मचारी रहे, यह भी सुनिश्चित कराया जाए।
कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गेट पर ही साबुन से हाथ धुलाया जाए और हाथो को सेनेटाईज करवाया जाए। वहां पानी की व्यवस्था बनी रहे यह सुनिश्चित करे। गेट दरवाजा , कुर्सी, टेबल आदि को समय समय पर सेनेटाईज कराते रहे । उन्होंने कहा कि जिले के समस्त अधिकारी समन्वय बनाकर इस बीमारी को रोकने में अपनी महती भूमिका अदा करे, ताकि जिलें में यह बीमारी आ ही ना सके।
पुलिस महा निरीक्षक शहडोल रेंज जी जनार्दन ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए सुरक्षा मे ंलगे अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और निर्देश दिए कि वे कोरोना जैसी घातक बीमारी से निजात दिलाने के लिए नागरिकों को नियमों का पालन कराने के लिए सतत प्रयास करते रहे । समस्त बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सेनेटाईज कराने, मुंह में मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोने आदि की समझाइश दें यह बडे पुनीत का कार्य है इसे पूरे जज्बें के साथ संपादित करें।
जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कमिश्नर को बताया कि जिले में 4924 व्यक्ति दूसरे जिले से आये थे। जिनकी स्क्रीनिंग की जाकर उन्हें घरों को भेजा गया। अब तक जिले में 11 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला चिकित्सालय में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। साथ ही लाक डाउन में सोशल डिसटेसिंग का आम नागरिकों द्वारा पूरी तरह पालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में गरीबो ंको राशन पहुचाया जा रहा है। सब्जी मण्डी, मेडिकल स्टोर का दल द्वारा सतत निरीक्षण कर उन्हे आवश्यक समझाइश दी जा रही है। कटनी ,जबलपुर एवं अन्य जिलों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सीमाओं मंें जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें 785 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका अधिकांशतः निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक दवा 12855 एवं होम्योपैथी दवा 2749 लोगों को दवाईयां घर घर पहुचाई गई है। उन्होनें बताया कि जिले में 50 स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किए गए है जहां गरीब, असहाय लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अब तक जिले मंे 6561 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में अगवत कराते हुए कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान शासन की गाईड लाईन एवं जिला प्रशासन के आदेशों का नागरिकों के मध्य समझाइश देकर पालन कराया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि जिले में कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पंचायतों द्वारा हितग्राहियों को घर घर वितरित की जा रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक जन धन खाते में दो दो हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की गई है। अब तक जिले में 8026 परिवारों को 1.20करोड की राशि वितरित की गई । इसी प्रकार बैगा परिवार की मुखिया को 10 करोड से अधिक की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई है। श्री अस्थाना ने बताया कि आजीविका मिशन के तहत 14 हजार मास्क स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार कर निशुल्क रूप से वितरित किया गया।
क्र0104
कोरोना के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए बाघ एवं अन्य वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति सतत निगरानी रखें - कमिश्नर डा अशोक कुमार भार्गव
फोटो 2
उमरिया 9 अप्रैल- कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव ने उमरिया जिले के भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ स्थित रेस्ट हाउस में इंसानो के बाद वन्य प्राणियों पर कोरोना के खतरें को मद्देनजर रखते हुए बैठक ली। बैठक में पुलिस महा निरीक्षक शहडोल रेंज जी जनार्दन, पार्क के क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम, एसडीएम मानपुर योेगेश तुकाराम , उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व शुक्ला सहित अन्य पार्क के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
डा0 अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ रिजर्व बाघों के नाम से जाना जाता है यहां की प्राकृतिक छटां पर्यावरण एवं पार्को से भिन्न है। यहां के जंगलों में विचरण करने वाले बाघों , अन्य वन्य प्राणियों में कोरोना वायरस नही फैलने पाये इसके लिए पार्क प्रबंधन भारत शासन वन मंत्रालय की गाईड लाईन का पूरी तरह पालन कराना सुनिश्चित करे। वन्य प्राणियों के स्वाभाव में यदि अकास्मिक बदलाव देखा जाए तो उनका पूरी तनमयता एवं व्यवस्था के साथ परीक्षण करते हुए सेनटाईज किया जाए। पार्क मे किसी प्रकार की गंदगी नही हों इसकी स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रखे ताकि वन्य प्राणी जो हमारे देशी की धरोहर है वे सुरक्षित रहे। आपने कहा कि सीसी टीव्ही कैमरे के माध्यम से वन्य प्राणियों पर नजर रखी जाए। पार्क के अंदर वन्य कर्मी सेनेटाईज होकर एवं मास्क लगाकर अंदर प्रवेश करे वहीं आने जाने वाले लोगांे में भी निगरानी रखे। कोरोना संक्रमण से वन्य प्राणियों को बचाना पार्क प्रबंधन सहित हम सबकी बडी जिम्मेदारी होगी।
कमिश्नर डा अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि बाघ के संक्रमित होने की अशंका के चलते नेशनल टाईगर कन्जर्वेंशन अर्थार्टी और सेन्ट्रल जू अथार्टी एलर्ट मोड पर आ गई है दोनो अथार्टी ने टाईगर रिजर्व को आदेश जारी कर बाघों पर नजर रखने के निर्देश पूर्व मे ही दिए है जिनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम ने कमिश्नर को बताया कि बाघों एवं वन्य प्राणियों की निगरानी 24 घंटे सीसी टीव्ही कैमरे से की जा रही है। उन्होने बताया कि पार्क के अंदर जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया है उन्हें मास्क और सेनेटाईज होकर ही जाने की अनुमति दी गई है। वही बाहर से आने वाले लोगों को पार्क के अंदर जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। बाघों के सेंपल कोरोना जांच के लिए नेशनल इंस्ट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसिस भोपाल , नेशनल रिसर्च सेंटर आन इक्यूनेस हिसार, हरियाणा , सेंटर फार एनिमल डिसिस रिसर्च एण्ड डायग्रोस्टिक इज्जतनगर बरेली यूपी भेजने के निर्देष दिए गए है। उन्होने बताया कि अभी तक वन्य प्राणियों में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए है।
क्र0105
लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन करने वाले व्यापारियो एवं नागरिकों का कमिश्नर ने किया धन्यवाद ज्ञापित
फोटो 3
उमरिया 9 अप्रैल- कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव ने उमरिया नगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्किट हाउस से पीटीएस तिराहा, स्टेशन चौक, पुराना बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौराहा, गांधी चौक, रणविजय चौक होते हुए जिला अस्पताल पहुचे । इस दौरान नगर में पूरी तरह लाक डाउन पाया गया। वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी भी उपस्थित पाये गये। लाक डाउन से पूरा नगर शांत मय वातावरण में दिखा। नगर में जिला प्रशासन द्वारा नियत जरूरत की दुकानें की खुली पाई गई शेष सभी दुकानें बंद कर व्यापारियो के साथ साथ नागरिकों ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मदद एवं सहयोग प्रदान कर रहे है इसके प्रति कमिश्नर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक जी जनार्दन, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्र0106
जिला अस्पताल का कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण
व्यवस्थाओ के प्रति जताया संतोष
फोटो 4 5 6
उमरिया 9 अप्रैल - कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सालय में बनाये गये 10 बेड के आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते हुए चाक चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कमिश्नर ने इस दौरान चिकित्सालय के ओपीडी सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण कर डाक्टरों एवं स्वास्थ्य सेवा से जुडे कर्मचारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के ंसबंध में की गई व्यवस्था के ंसबंध में पूछताछ की । कमिश्नर ने कहा है कि पीडित मानवता की सेवा से बडा और कोई धर्म नही है। इस लिए इस महामारी को रोकने में पूरी मुस्तैदी के साथ तन मन से अपनी सेवाएं दें।
दवा वितरण कक्ष का अवलोकन करते हुए डा अशोक कुमार भार्गव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा है कि दवा वितरण कक्ष के सामने सोशल डिसटेसिंग के लिए स्पष्ट रूप से पेंट द्वारा गोला बनाए ताकि लोग उसी दूरी पर खडे होकर दवा प्राप्त कर सके। चिकित्सक कक्ष के अवलोकन के दौरान कमिश्नर ने कहा कि डाक्टर भी सोशल डिसटेसिंग के मान से दूरियां बनाकर बैठे ताकि आने वाले मरीज भी सोशल डिसटेसिंग से वाकिफ होते हुए बिना किसी को टच किए हुए अपना उपचार करा सके।
इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक जी जनार्दन, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
क्र0107
पीटीएस में बनाये गये आईसोलेशन एवं क्वारेटाईन वार्ड का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
फोटो 7
उमरिया 9 अप्रैल- कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव एवं पुलिस महा निरीक्षक शहडोल रेंज जी जनार्दन ने पीटीएस का औचक निरीक्षण किया। पीटीएस द्वारा गोदावरी हास्टल को बीस बेड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया है, वहीं उसी से लगे क्वारेटाईन वार्ड भी बनाया गया है, जिसका अवलोकन करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सोशल डिसटेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए और इन वार्डो की साफ सफाई लाईट, पंखा एवं टायलेट चाक चौबंद रहे ताकि यहां के नव आरक्षकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी , पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा , पुलिस अधीक्षक पीटीएस आर के वैश्य , सीईओ जिलापंचायत अंकित अस्थाना, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्र0108
पत्रकारो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रति कमिश्नर ने जताया आभार
उमरिया 9 अप्रैल - कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव ने उमरिया जिले के भ्रमण के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नागरिको मे जागरूकता फैलाने में प्रिंट , इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के कर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि इस महामारी से अपने को बचाते हुए नागरिकों में जो जन जागरूकता अपने अपने माध्यमों के साथ साथ शासन एवं प्रशासन की बातों को पहुचाई जा रही है वे स्मर्णीय रहेगी। पत्रकार देश के सजग प्रहरी है ऐसे विषम परिस्थितियों में जनता के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है जो निश्चित रूप से इस महामारी को रोकने में राम बाण का काम करेगी।
कमिश्नर श्री भार्गव ने उमरिया जिले के उन तमाम सेवियांे , स्वयं सेवी संस्थाओं जो बिना किसी लाभ के नागरिकों को मास्क , सेनीटाईजर , भोजन , पानी एवं अन्य व्यवस्थाये दे रहे है वे सभी बधाई के पात्र है। आपके थोडे से सहयोग से कोरोना वायरस को रोकने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। विपत्ति के समय जब सहयोग मिलता है उससे जो खुशियां मिलती है वह सेवा दाताओं को जीवन भर दुआएं देता रहेगा। इस कार्य में लगे समस्त स्वयं सेवी संस्थाओ एवं अधिकारियो, कर्मचारियों को कमिश्नर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
क्र0 109