जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में नगरीय क्षेत्रों में भी श्रमिकों को रोजगार देने हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर चर्चा सामुदायिक भवन उमरिया में संपन्न हुई।


उमरिया - जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन उमरिया में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों के श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों शहरी क्षेत्र में पूर्व में संचालित निर्माण कार्यो की सूची तैयार करने के निर्देष दिएकलेक्टर ने कहा कि विभिन्न जिलो के जो श्रमिक लाक डाउन के कारण उमरिया जिले में फंसे हुए है उन्हें भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार उनके जिलो में भेजने की व्यवस्था की जाए।


आपने बताया कि प्रदेष शासन के निर्देषानुसार उमरिया जिले के 65 छात्र छात्राओ को जो कोटा में कोचिंग ले रहे थे आज देर शाम तक उमरिया पहुचने की संभावना है। तीन बसों में ये विद्यार्थी उमरिया लाये जा रहे है। सभी बसों के लिए अलग अलग स्थानों में मेडिकल चेकअप की व्यवस्था तथा इन बच्चों के स्वास्थ्य की मानीटरिंग हेतु सार्थक एप्प डाउन लोड कराने के निर्देष दिएबैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्माए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हांए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थानाए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेष श्रीवास्तवए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपले ए होम गार्ड कमाण्डेंड उपस्थित रहे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही