जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराएं - कलेक्टर

घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर तथा सामान क्रय करते समय सोशल डिसटेसिंग का पालन करें - ज्ञानवती सिंह


हमें अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखना है - शिवनारायण सिंह



उमरिया 13 अप्रैल. - नागरिक अपने घरों से निकलते समय मास्क पहन कर निकलें तथा सामान क्रय करते समय सोशल डिसटेसिंग का पालन करें। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियो की जांच की जाए। साथ ही जो लोग जिले के बाहर अन्य जगहों पर फंसे हुए है उनके खाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे डाक्टरों की ड्युटी लगाई जाए ताकि मरीजों के आने पर उन्हें परामर्श देते हुए उन्हें दवाई वितरित की जा सके। बैठक में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड 19 से बचने के लिए सभी जन लाक डाउन का पालन करे। लाक डाउन का असर रहा है कि अन्य जगहो की अपेक्षा भारत में बहुत कम संख्या में लोग इसकी चपेट मे आए है। लोग धैर्य और संयम बनाये रखे तथा अपनी सुरक्षा के साथ साथ दूसरों को भी इस ओर जागृत करें। सोशल डिसटेसिंग का पालन करें। घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करे। विधायक ने ड्युटी मे तैनात पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य व्यक्ति जो कोरोना वायरस के समय ड्युटी कर रहे है, उन समस्त जनो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके स्वस्थ्य रहने की कामना कीबैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि लाक डाउन का मतलब घर मे रहना है। जिले में लगभग 8 हजार लोगो के रहने, खाने की व्यवस्था प्रधानमंत्री खाद्यन्न योजना के तहत की गई है। इसी तरह 350 लोग जो प्रदेश के अन्य जिलो से आए हुए है उनके भी खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है


उन्होने बताया कि जिले के जो नागरिक काम करने या अन्य प्रयोजन से जिले से बाहर गये हुए थे, तथा लाक डाउन के कारण फंसे हुए है, उनकी मदद हेतु राज्य शासन को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए उनके खाने , रहने की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होनें कहा कि संक्रमित जिलो से आने वाले व्यक्तियो की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी जांच की जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 राजेश श्रीवास्तव ने अपने सुझाव व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिक खांसते या छींकते समय अपने मुंह को ढंक ले। हाथों को बार बार सेनटाईजर करते रहे साथ ही साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करे। जिले मे आर आर टी टीम का गठन किया गया है , जो जिले में काम कर रही है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय मे आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है, पीटीएस में क्वारेटाईन वार्ड बनाया गया हैबैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image