जिले में अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण , भ-जन , ठहरने आदि की व्यवस्था डाईट उमरिया में की गई है। - कलेक्टर


उमरिया - जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर स्वर-चिष समवंषी ने कहा कि प्रदेष सरकार के निर्देषानुसार प्रदेष के अन्य जिलों में लाक डाउन के तहत फंसे श्रमिकों क बसों द्वारा लाया जा रहा है। जिले में अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण ए भ-जन ए ठहरने आदि की व्यवस्था डाईट उमरिया में की गई है। सभी व्यवस्थाओं के लिए न डल अधिकारी नियुक्त किए गए हैआपने संबंधित न डल अधिकारियां का निर्देषित किया कि अन्य जिल से बसों का आगमन किसी भी समय ह सकता है। इसलिए न डल अधिकारी चौकस रहें तथा आवष्यकता नुसार अधीनस्थ स्टाफ की तीन षिफ्टों में डियुटी भी लगा लें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य शासन द्वारा वन पज संग्रहण के निर्देष दिए गए है। जिसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्णय लिया गयाबैठक में वनमण्डला अधिकारी आर एस सिकरवारए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंहए अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ अनुराग सिंहए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेष श्रीवास्तवए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपालेए हम गार्ड कमाण्डेंड सी एस उरर्वेदीए स्टेनां कलेक्टर चंद्रकात बलाडी उपस्थित रहे।


Popular posts
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image