उमरिया - रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के उद्देश्य से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर नियंत्रण के निर्देश दियेकमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा एएनएम द्वारा अनिवार्य रूो से जीयन किया जाये। गर्भवती महिला की प्रसव से । र्व चार जांचे स्वास्थ्य जांचे अनिवार्य रूो से करायें। जांच में यदि कोई महिला हाई रिस्को यी जाती है तो उसे उचित ठो चार की सुविधा दें। उसको समय ो र रेफरल करके प्रसव की समुचित सुविधा दिलायें। मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का री तरह से ोलन करायें। इनसे संबंधित जिला तथा विकासखण्ड स्तरीय समिति की नियमित बैठक आयोजित करके मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर नियंत्रण ठो।यों की समीक्षा करें। समीक्षा के बाद प्रतिवेदन अनिवार्य रूो से प्रस्तुत करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से निर्देश देते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि प्रत्येक माता तथा शिशु की स्वास्थ्य रक्षा हमारा नैतिक दायित्व है।
गर्भवती माता को यदि उचित ोषण आहार मिले तथा उसके स्वास्थ्यकी नियमित जांच हो तो प्रसव में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगीप्रत्येक गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशरए हीमोग्लोबिनए वजन तथा ब्लड सुगर की अनिवार्य रूो से जांच करायें। आशा तथा एएनएम कार्यकर्ताए आगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करेंसभी गर्भवती महिलाओं को समय । र स्वास्थ्य रक्षक टीके लगवायें। यदि किसी महिला को रेफरल करना है तो उसके प्रोटोकाल का लन करें। उसे एंबुलेंस तथा अन्य सुविधाएं समय ो र ठो लब्ध करायेंकमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के प्रतिबंधों का लिन करते हुएमहिलाओं का सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि का तत्काल भुगतान करायेंगर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांचए शिशुओं के समे र्ण टीकाकरण तथा नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के भीतर माता का ला गाढ़ा दूध लाने से मातृ तथा शिशु मृत्यु दरो र प्रभावी नियंत्रण होगा। स्वस्थ शिशु से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। शिशुओं के टीकाकरण तथा रोषण आहार । र भी विशेष ध्यान दें। जिन बच्चों का षण कम है उन्हें । षण नर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर रोषण तथा को चार की सुविधा दें। सभी कलेक्टर मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को चार की सुविधा दें। सभी कलेक्टर मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर नियंत्रण के ठो यों की नियमित समीक्षा करें
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर बसंत कुरैए जिला में चायत के मुख्य कायी लिन अधिकारी अर्जीत वर्माए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. । ण्डेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी ठो स्थित रहेवीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिले के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर उमरिया स्वरोचिष सोमवंशी एवं अन्य अधिकारी को स्थित रहे।