किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति यदि जिले से बाहर जाना चाहता है अथवा किसी परिजन को अपने जिले में अन्य राज्य , जिले या नगर से लाना चाहता है उस  स्थिति में साशन ने ऑन लाइन परमिशन के लिए एप्लीकेशन पोर्टल चालू किया है अब सभी प्रकार की अनुमति इसी पोर्टल पर आवेदन कर e paas के माध्य्म से प्राप्त की जा सकेगी। - सन्तोष सोनी 

किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति यदि जिले से बाहर जाना चाहता है अथवा किसी परिजन को अपने जिले में अन्य राज्य , जिले या नगर से लाना चाहता है उस  स्थिति में साशन ने ऑन लाइन परमिशन के लिए एप्लीकेशन पोर्टल चालू किया है अब सभी प्रकार की अनुमति इसी पोर्टल पर आवेदन कर e paas के माध्य्म से प्राप्त की जा सकेगी। 


कोई भी परमिशन अब स्थानीय स्तर पर नही दी जावेगी।
आप e pass के लिए एप्लिकेशन कर सकते हैं यदि आपके कारण सारगर्भित है और साशन अनुमति देना उचित समझता है तो सभी वेरिफिकेशन के बाद आपको अनुमति दी जा सकेगी।



अतः अब कोई भी अनुभाग  कार्यालय एवं तहसील कार्यालय अथवा थाने में आवेदन न देकर ऑन लाइन 👆इस आवेदन  फॉर्म को भर कर अनुमति के लिए प्रक्रिया का पालन करे।  *संतोष सोनी*(जिलाध्यक्ष सोनिया बिग्रेड आंल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश बैतूल)


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image