कोरोना: केरल में 88 और 93 साल के दो बुजुर्ग हुए ठीक-


इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार यहां कोरोना से संक्रमित दो बुजुर्ग- 93 साल के थॉमस और उनकी पत्नी 88 साल की मरियम्मा को अस्पताल से जल्द छुट्टी दी जाएगी. दोनों को कोरोना वायरस संक्रमण के साथ साथ उम से जुड़ी कई समस्याएं- डायबिटीज़ और हाईपरटेंशन भी थीं. अस्पताल में थॉमस को दिल का दौरा पड़ा था जबकि मरियम्मा के बेक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था लेकिन इसके बावजूद दोनों कोरोना को हराने में कामयाब रहे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ये कहता रहा है कि कोरोना से बुजुर्गों को ज़्यादा खतरा है क्योंकि उनमें कई और स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में केरल के ये दो मामले रहत की खबर ले कर आए हैं. थॉमस के बेटे, बहू, पोते और दो अन्य रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन सभी के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अब इन्हें अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई है. थॉमस के बेटे का परिवार फ़रवरी 29 को इटली से लौटा था. अस्पताल के इंफेक्शियस डिज़ीज़ विभाग के प्रमुख के हवाले से अखबार लिखता है कि 60 साल से अधिक की उम के व्यक्ति के कोरोना को हराने का ये मामला एक बड़ी सफलता है.


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक के पैतृक निवास में निकला अजगर जैसा दिखने वाला प्रजाति का जहरीला साँप
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image