लॉक डाउन: बैतूल पुलिस अब ड्रोन से करेगी निगरानी* *सडक़ पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ होगी दण्डात्मक कार्रवाई*

*लॉक डाउन: बैतूल पुलिस अब ड्रोन से करेगी निगरानी*
*सडक़ पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ होगी दण्डात्मक कार्रवाई*
बैतूल, 
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावी लॉक-डाउन का अब बैतूल पुलिस ड्रोन कैमरे के माध्यम से पालन कराएगी। इसके लिए बैतूल शहर में चार ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से नहीं निकले एवं लॉक-डाउन का पालन करें। इसके बावजूद भी जो लोग लॉक-डाउन का पालन करते नहीं पाए जाएंगे एवं जिनकी तस्वीरें ड्रोन कैमरे में कैद होगी, उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही थी कि बैतूल शहर की घनी बस्तियों एवं मोहल्लों में लोग लॉक-डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं एवं बेवजह एकत्रित हो रहे हैं। खासतौर पर इन इलाकों में निगरानी के लिए पुलिस ने चार ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं। यह कैमरे उन स्थानों पर भी नजर रखेंगे, जहां सामान्यत: पुलिस नहीं पहुंच पाती। इन कैमरों के माध्यम से अब लॉक-डाउन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सख्ती से निगरानी रखी जा सकेगी। रविवार को पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा ड्रोन कैमरों के संचालन की शुरुआत की गई।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही