पाली जनपद पंचायत की 44 ग्राम पंचायतों में से 43 ग्राम पंचायतों में 119 कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें 2300 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।


उमरिया - ग्रामीण क्षेत्रों में लाक डाउन के दौरान मिली छूट के पष्चात ग्राम पंचायत स्तर पर बड़ी संख्या में मनरेगा योजना के तहत कार्य प्रारंभ किए गए है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ भ्रमण कर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के साथ ही श्रमिकों को सोषल डिस्टेसिंगए मास्क लगाने ए साफ सफाई रखने ए बीमार होने पर चिकित्सको की सलाह लेने की समझाइष दी जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत 24 अप्रैल को जिले की 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 2692 कार्य प्रारंभ हो चुके है। इन कार्यो में 18 हजार 342 जाब कार्डधारी श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। करकेली जनपद पंचायत की सभी 107 ग्राम पंचायतों में 1395 कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें 10975 श्रमिकों को ए मानपुर जनपद पंचायत की 83 ग्राम पंचायतों में से 83 ग्राम पंचायतों में 1178 कार्य प्रारंभ किए गए हैए जिनमें 5067 श्रमिको को तथा पाली जनपद पंचायत की 44 ग्राम पंचायतों में से 43 ग्राम पंचायतों में 119 कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें 2300 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image