पाली जनपद पंचायत की 44 ग्राम पंचायतों में से 43 ग्राम पंचायतों में 119 कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें 2300 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।


उमरिया - ग्रामीण क्षेत्रों में लाक डाउन के दौरान मिली छूट के पष्चात ग्राम पंचायत स्तर पर बड़ी संख्या में मनरेगा योजना के तहत कार्य प्रारंभ किए गए है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ भ्रमण कर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के साथ ही श्रमिकों को सोषल डिस्टेसिंगए मास्क लगाने ए साफ सफाई रखने ए बीमार होने पर चिकित्सको की सलाह लेने की समझाइष दी जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत 24 अप्रैल को जिले की 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 2692 कार्य प्रारंभ हो चुके है। इन कार्यो में 18 हजार 342 जाब कार्डधारी श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। करकेली जनपद पंचायत की सभी 107 ग्राम पंचायतों में 1395 कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें 10975 श्रमिकों को ए मानपुर जनपद पंचायत की 83 ग्राम पंचायतों में से 83 ग्राम पंचायतों में 1178 कार्य प्रारंभ किए गए हैए जिनमें 5067 श्रमिको को तथा पाली जनपद पंचायत की 44 ग्राम पंचायतों में से 43 ग्राम पंचायतों में 119 कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें 2300 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image