*!! फूलों की बारिश कर गुनौर में कांग्रेसियों ने कोरोना कर्मवीरो को किया सम्मानित ।*
*!! कर्मवीरों ने कहा : कोरोना के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे
#संदीप_विश्वकर्मा की रिपोर्ट.*
*गुनौर.कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में कहर मचा हुआ है. ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं पर कुछ लोग कोरोना के खिलाफ जंग में सामने से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें देश कोरोना योद्धा पुकार रहा है. कोरोना योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मिर्जा नूर बेग के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर एवं राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 28 अप्रैल दिन मंगलवार दोपहर 2 बजे से सतना रोड स्थित गोविंद धाम आश्रम गुनौर मे गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शिवदयाल बागरी , भाई जयनरेश द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गुनौर , विनोद विलोहा प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग , राजू जैन अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति गुनौर की उपस्थिति में कोरोना कर्मवीरों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें वैश्विक बीमारी कोरोना को भगाने की जंग में खुद और परिवार की परवाह किए बिना दायित्व निर्वहन कर रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सुरक्षा में लगे पुलिसजनों एवं संघर्षशील पत्रकारों का सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि गोविंद धाम आश्रम गुनौर में कोविड-19 कोरोनावायरस की रोकथाम एवं प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपना बेहतर कार्य एवं सहयोग प्रदान करने आम जनों में कोरोना संक्रमण के संबंध में जागरूकता तेजी से फैलाने के कारण इस वैश्विक महामारी से पन्ना जिला पूर्ण रूप से मुक्त है ।*
*🔹इनको किया गया सम्मानित -*
*कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी गुनौर उदित मिश्रा , तहसीलदार गुनौर आकाश नीरज , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी अस्थाना , मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रितेश दुबे , एसआई एन पी पटेल , राजस्व निरीक्षक रजनीश वर्मा , सदर पटवारी हरि सिंह , एसडीएम रीडर शुभम अरजरिया , तहसीलदार रीडर प्रमोद आरक , गुनौर सचिव रामकलेश त्रिपाठी , सचिव सिली अजय सिंह परमार , जनपद पंचायत गुनौर रीडर हीरा सिंह राजपूत तथा युवा ऊर्जावान एवं वरिष्ठ पत्रकारों में बृजेंद्र चतुर्वेदी ,संदीप विश्वकर्मा , बलराम ब्यास , जितेंद्र रजक , राकेश लखेरा , जितेंद्र पांडे , राजेंद्र चौबे को साल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया गया । उसी दौरान गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी ने कर्मवीरों की मेहनत को सैल्यूट करके पुष्पवर्षा की तो इन कर्मवीरों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे। सुनसान सड़कों पर कानून व्यवस्था के रखवालों के सामने जब इन समाजसेवियों का झुंड पहुंचा और पुष्पवर्षा करने लगा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सम्मान से दमकते चेहरों की जुबान से निकला सब कुछ ईश्वर ने दिया था यही सम्मान बाकी था जो ताउम्र कभी भूल नहीं पाएंगे । इस दौरान समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता संजय पटेल , आईटी सेल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , रामशिरोमण द्विवेदी , सेक्टर अध्यक्ष एवं सेवा दल संयोजक उमेश गुप्ता सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।*