उमरिया - लाक डाउन के दौरान जिले के बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रोकने की व्यवस्था बालक छात्रावास चंदिया में की गई हैइन श्रमिको के साथ उनके बच्चे भी है ए जिनकी पढाई के लिए विषेष पहल करते हुए इन बच्चों को कापी एवं पेन उपलब्ध कराकर पढाई प्रारंभ कराई गई है। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिक जो बालक छात्रावास चंदिया में रूके हुए है द्वारा छात्रावास के किचन गार्डन में श्रमदान कर अपना समय व्यतीत कर रहे है
प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की पढाई की पहल