रतलाम - घर बुलाकर कटिंग बनाने पर दो भाईयों
के खिलाफ केस दर्ज, मामला मध्यप्रदेश के
रतलाम जिले का -: *आशीष पेंढारकर*
दैनिक समाचार पत्र रोजगार के पल एवं पोर्टल
की अपील -: घर में रहे - सुरक्षित रहे ....
हारेगा कोरोना - जीतेगा भारत .....
आप सुरक्षित तो. देश सुरक्षित
रतलाम। लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर अपने घर में लोगों को बुलाकर उनकी कटिंग और शेविंग करना दो भाइयों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की हैं।
मामला मध्यप्रदेश रतलाम का हैं। यहां के मोहन नगर में रहने वाले दो भाई बारी-बारी से लोगों को घर में बुला कर उनकी कटिंग और शेविंग कर रहे थे। इस दौरान किसी ने दोनों भाइयों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की हैं।