भोपाल /प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने केंद्रीय नेताओं को बताया कि गरीबों, मजदूरों और अभावग्रस्त लोगों की सहायता का काम प्रदेश के सभी 56 जिलों में मंडल स्तर तक शुरू कर दिया गया है और रोजाना उसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ समन्वय करके लोगों को भोजन के पैकेट, कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और कम्युनिटी किचन भी शुरू कर दिये गए हैं, जि तैयार की जा रही है। पार्टी नेताओं ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश आदि की सीमाओं से प्रदेश में प्रवेश कर रहे मजदूरों के लिए भी प्रशासन के समन्वय से काम कर रहे हैं। उनके भोजन, आवास और चिकत्सकीय जांच तथा उपचार की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने के लिए फिलहाल 1 लाख कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सेवा और सहायता के लिए जो लक्ष्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को दिया है, उसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने केंद्रीय नेताओं को बताया कि -प्रशासन के समन्वय से काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ता