आमला ब्लाक के गन्ना किसानों  की राशि का जल्द भुगतान करवाएंगे कलेक्टर ! - मनोज मालवे

आमला ब्लाक के गन्ना किसानों  की राशि का जल्द भुगतान करवाएंगे कलेक्टर !
 आमला ब्लाक के गन्ना किसानों की राशि का भुगतान शक्कर मिल संचालकों से जल्द करवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे , जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष अरुण गोठी , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम , ब्लॉक कांग्रेस आमला अध्यक्ष मनोज देशमुख ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ,  प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे  ने कलेक्टर को किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि करोना की इस भीषण महामारी में किसान बहुत परेशान है क्षेत्र के हजारों किसानों ने गन्ने का उत्पादन कर आमला ब्लॉक में संचालित शक्कर मिलो को  गन्ना बेचा दिया परंतु मिल संचालकों ने 3 - 4 महीने बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जिसके कारण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं , जबकि मिल संचालकों ने गन्ना खरीद कर हजारों टन शक्कर का उत्पादन कर बेच दिया , प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से निवेदन किया की इस लॉक डाउनलोड किसानों की परेशानी को देखते हुए जल्द भुगतान करवाएं ,
   कलेक्टर ने कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही शक्कर मिल संचालकों से किसानों की राशि का भुगतान करवाएंगे !


Popular posts
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image