औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के मृतक के परिवार जनो से मिलकर कलेक्टर ने दी सांत्वना उमरिया - औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के पंाच


उमरिया - औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के पंाच श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी। 9 मई को मृतकों के पार्थिव शरीर को जिला प्रषासन द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से उनके गृह ग्राम पहुचाया गया। मृतक जनों का अंतिम संस्कार जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मृतको के परिवार जनों द्वारा किया गया। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषीए जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंहए ने ग्राम ममान में मृतक बिजेंद्र सिह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए |इसके पूर्व कलेक्टर ने मृतक के परिवार जनों से मिलकर राज्य शासन तथा जिला प्रषासन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक अच्छे लाल ग्राम चिल्हारी के अंतिम संस्कार में एसडीएम मानपुर योगेष तुकाराम भरसठए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ए तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा शामिल हुए। इसी तरह ग्राम अमडी मं मृतक प्रदीप सिह ए ग्राम नेउसा में मृतक मुनीम सिंह तथा ग्राम नेउसा मं मृतक नेमषाह सिंह का अंतिम संस्कार जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपिस्थति परिवार जनो द्वारा किया गया ।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image