उमरिया - औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के पंाच श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी। 9 मई को मृतकों के पार्थिव शरीर को जिला प्रषासन द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से उनके गृह ग्राम पहुचाया गया। मृतक जनों का अंतिम संस्कार जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मृतको के परिवार जनों द्वारा किया गया। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषीए जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंहए ने ग्राम ममान में मृतक बिजेंद्र सिह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए |इसके पूर्व कलेक्टर ने मृतक के परिवार जनों से मिलकर राज्य शासन तथा जिला प्रषासन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक अच्छे लाल ग्राम चिल्हारी के अंतिम संस्कार में एसडीएम मानपुर योगेष तुकाराम भरसठए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ए तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा शामिल हुए। इसी तरह ग्राम अमडी मं मृतक प्रदीप सिह ए ग्राम नेउसा में मृतक मुनीम सिंह तथा ग्राम नेउसा मं मृतक नेमषाह सिंह का अंतिम संस्कार जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपिस्थति परिवार जनो द्वारा किया गया ।
औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के मृतक के परिवार जनो से मिलकर कलेक्टर ने दी सांत्वना उमरिया - औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के पंाच