औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के मृत पांच श्रमिको के शव उनके गृह ग्राम पहुचाये गये जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में हुआ अंतिम संस्कार


उमरिया - प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा औरंगाबाद में हदय विदारक रेल दुर्घटना में मृत श्रमिकों के शव अंतिम संस्कार हेतु उनके गृह ग्राम पहुचाने के निर्देष जिला प्रषासन को दिए गए। औरंगाबाद रेल्वे स्टेषन से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा मृतको के शव रवाना किए गए। उमरिया जिले के पांच मृतक श्रमिको के शव जिला प्रषासन द्वारा एंबुलेस के माध्यम से उनके गृह ग्राम पहचाये गये। रेल दुर्घटना में मृतक अच्छे लाल कुषवाहा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर ए मृतक प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर ग्राम अमडी तहसील पालीए मुनीम सिंह का पार्थिव शरीर गृह ग्राम रक्सा तथा नेमषाह का पार्थिव शरीर गृह ग्राम रक्सा एवं मृतक बिजेंन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर गृह ग्राम ममान पहुचाया गया


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image