उमरिया - प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा औरंगाबाद में हदय विदारक रेल दुर्घटना में मृत श्रमिकों के शव अंतिम संस्कार हेतु उनके गृह ग्राम पहुचाने के निर्देष जिला प्रषासन को दिए गए। औरंगाबाद रेल्वे स्टेषन से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा मृतको के शव रवाना किए गए। उमरिया जिले के पांच मृतक श्रमिको के शव जिला प्रषासन द्वारा एंबुलेस के माध्यम से उनके गृह ग्राम पहचाये गये। रेल दुर्घटना में मृतक अच्छे लाल कुषवाहा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर ए मृतक प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर ग्राम अमडी तहसील पालीए मुनीम सिंह का पार्थिव शरीर गृह ग्राम रक्सा तथा नेमषाह का पार्थिव शरीर गृह ग्राम रक्सा एवं मृतक बिजेंन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर गृह ग्राम ममान पहुचाया गया
औरंगाबाद रेल दुर्घटना में उमरिया जिले के मृत पांच श्रमिको के शव उनके गृह ग्राम पहुचाये गये जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में हुआ अंतिम संस्कार