बैतूल 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी  की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में भर्ती * आशीष पेंढारकर *

बैतूल 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी  की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में भर्ती * आशीष पेंढारकर *   जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज को देखते हुए 108 कर्मचारी जो दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो असली योद्धा हैं आज इतनी गर्मी में वह अपनी सेवाएं देते हुए 108 के एक कर्मचारी की हालत बिगड़ गई है जिसे 108 के पायलट ने अपनी सूझबूझ से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां 108 के कर्मचारी महेश झालिये  की तबियत अचानक बिगड़ने से पूरे स्टाफ में सनसनी फैल गई है 40 डिग्री के तापमान में ये कोरोना योद्धा अपनी ड्यूटी पर तैनात है वही मुलताई लोकेशन के ईएमटी कि अचानक तबीयत खराब होने से 108 के सारे कर्मचारी ने चिंता व्यक्त की है  और प्रशासन से अपील की है कि वे 108 के कर्मचारियों की भी सुध लेे  हाल में इस तरह की घटना के बाद 108 के कर्मारियों का मनोबल अब टूटता नजर आ रहा है और शासन इन्हे कोराना वारियर्स तो बोल रहे है  लेकिन शासन द्वारा चलाई जा रही सेवाओं से वंचित भी रख रही है लेकिन 108के कर्मचारी अपने सेवाएं देने से नहीं चूक रहे है क्युकी इस विश्व आपदा में बेरोजगारी के चलते अपने परिवार की परवरिश का भार भी रहता है इसी वजह से परिवार को दरकिनार कर निरंतर अपनी सेवाए दे रहे है ।


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कैसे मिलेगा राजस्व अदालतों से न्याय? नौकरशाहों में प्रतिभा, क्षमता एवं दक्षता की कमी
Image