बैतूल छोड़कर मुलताई में छापा, क्या कालाबाजारी बैतूल में नहीं

बैतूल छोड़कर मुलताई में छापा, क्या कालाबाजारी बैतूल में नहीं बैतूल। जिले का खाद्य एवं औषधि विभाग का अमला गजब ही काम कर रहा है। सीधे मुलताई जाकर पान मसाले के थोक विक्रेताओं पर छापा मार दिया, अब समझ यह नहीं आया कि जिला मुख्यालय पर बिल्कुल परफेक्ट रेट में पान मसाले बेचे जा रहे है। जिस तरह की इस विभाग की वर्किंग है वह अपने आप में संदेह पैदा करती है। यदि इन्हें छापामार कार्रवाई करनी थी तो जिला मुख्यालय के थोक डीलर और थोक व्यापारियों के ठीकाने पर छापे मारना था। यहां पर प्रिंट रेट से ज्यादा में सिगरेट, बीड़ी, पाऊच थोक विक्रेता चिल्लर बेचने वालों को दे रहे है और इसलिए लॉक डाउन में पान गुटखे, पाऊच, सिगरेट, बीड़ी और सुपारी खुली कालाबाजारी चल रही है। शहर में जो भी थोक का धंधा कर रहे है उन पर सीधे हाथ डालने की हिम्मत इनकी नहीं पड़ रही है, इसको लेकर दो अलग-अलग कारण लोग बता रहे है। पहला यह कि पहले ही एडजस्टमेंट हो चुका है या फिर ऊपर से कोई दबाव है। जो भी हो, लेकिन पान, गुटखे के गुमठी चलाने वाले इस कालाबाजारी के कारण हैरान, परेशान है, कई लोगों ने तो इसलिए पाऊच, सिगरेट, बीड़ी जैसी चीजें रखना ही बंद कर दी है। बीड़ी को लेकर तो सोशल मीडिया पर काफी हल्ला भी बचा है। इसके बाद भी कहीं कुछ नहीं किया। कुल मिलाकर बैतूल छोड़कर मुलताई जाना ही सवालों के घेरे में है। शहर में जो सुपारी के थोक विक्रेता है वे 700 और 800 रूपए किलो में सुपारी बेच रहे है, जबकि सुपारी के थोक मंडी के रेट यह नहीं है पर लॉक डाउन है इसलिए सब लपेटने में लगे है।


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु बनाए योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग
Image