देर से शराब दुकान बुधवार को प्रारंभ हो गई

संतोष सोनी ने बताया कि - मुलताईं।लॉक डाउन में शराब दुकानों को 4 मई से खोले जाने के आदेश केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद मध्यप्रदेश में शराब दुकान चालू करने आदेश 4 मई को जारी हो चुके थे।लेकिन ठेकेदारों और शासन में लायसेंस फीस कम करने को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच देर से शराब दुकान बुधवार को प्रारंभ हो गई। मुलताईं में भी नया ठेका होने के कारण शराब दुकान चालू करने में थोड़ा समय लगा,और शाम 5 बजे से मुलताईं में बैतुल रोड स्थित विदेशी शराब दुकान चालू हो पाई। दुकान खोलते ही ग्राहक भी दुकान ओर पहुचने लगें थे।ग्राहकों ने बताया कि पहले से करीब 25 फीसदी महंगे दामो पर शराब मिल रही है।मेकडॉ वेल का क्वाटर पहले 2 सौ रुपए का मिलता था।जो अब 250 रुपए का मिल रहा है। इसी तरह मेकडावल की बोतल 800 रु की जगह 1 हजार रुपए में बिक रही है। संचालक आकाश शिवहरे ने बताया कि इस साल ठेका पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा महंगा हुआ है।जिसके कारण रेट इस बार ज्यादा रहेंगे।लॉक डाउन के कारण रेट ज्यादा है।ऐसा नही है।नया माल आने पर प्रिंट रेट भी बढ़कर आएगे।
सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गए गोले। शराब दुकान चालू होने के पहले ही दुकान के सामने ग्राहकों में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए गोले बना दिये गए थे। ग्राहको ने भी दुकान पर आते जागरूकता का परिचय दिया और शराब लेने के लिए गोले में खड़े नजर आए। लेकिन विक्रेता के मुंह पर मास्क ओर हाथों में दस्ताने नजर नही आये। (संतोष सोनी)


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image