एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जिला मुख्यालय स्थित सब्जी आढत बाजार में सोषल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराने का लिया गया निर्णय


उमरिया - खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस उमरिया में संपन्न हुई। बैठक में जिला मुख्यालय स्थित सब्जी आढत बाजार मं सोषल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए निर्णय लिया गया है कि 3 मई को सब्जी की आढत की दुकानें व्यवस्था बनाने हेतु बंद रहेगी। आढत बाजार में सोषल डिस्टेसिंग का पालन सुनिष्चित कराने हेतु रस्सी से बैरीकेटिंग करके कतारे बनाई जाएगी। इसके साथ ही पार्किग तथा बैरियर की भी व्यवस्था की जाएगी। इतवारी बाजार के कारण रविवार को आढत बाजार में ज्यादा भीड की आषंका बनी रहती है कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ऐहतियात के तौर पर यह व्यवस्थाएं की जाएगीबैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेयए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले सहित थोक सब्जी विक्रेता उपिस्थत रहे