सुनील जोशी - अलीराजपुर
आलीराजपुर । एसपी विपुल श्रीवास्तव ने नगर और कस्बों में ड्यूटी कर रहे 110 पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की स्कैनिंग जांच के करवाने के लिए आदेश दिया था । बुधवार को जिला चिकित्सालय टीम ने इन सभी लोगों की स्कैनिंग जांच की । नोडल अधिकारी डॉ.जयदीप जमींदारए हितेश जोशी टीम ने एसडीओपी धीरज बब्बरए यातायात प्रभारी सुभाष सतपाडियाए थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी सहितअन्य पुलिस अधिकारीए पुलिसकर्मियों की जांच की