घोड़ाडोंगरी -: पिता की स्मृति में क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सहित दवा पहुंचाने का चौहान परिवार का लगातार अभियान जारी
घोड़ाडोंगरी। पूरे देश मे कोरोना महामारी के समय समाजसेवी वर्ग प्रतिदिन आगे आकर असहाय जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहे है ।वही समाजसेवी प्रिंस सिक्युरिटी के संचालक ओमप्रकाश सिंह चौहान ने भी अपने पिता स्वर्गीय श्री राममूरत सिंह चौहान जी की स्मृति में अपनी मातृभूमि पाथाखेड़ा में जरुरतमंदो की सेवा का अभियान हाथ मे लिया है।उनके द्वारा नगरपालिका सारणी सहित घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के आस पास के गाँव मे गरीब असहाय लोगों को खाद्यान्न सामान के वितरण की व्यवस्था की जा रही है ।ओमप्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि सभी वर्ग के लोग अलग अलग माध्यम से सहयोग कर रहे है इसी कड़ी में आदरणीय बाबू जी की स्मृति में हमारे साथियो द्वारा जरुरतमंदो को खाद्यान्न सामग्री एवं मेडिकल संबंधित व्यवस्था कर सहयोग किया जा रहा है । घोड़ाडोंगरी के समाजसेवी जतिन अरोरा ने बताया कि पिछले 15 दिनों से स्वर्गीय राममूरत सिंह चौहान जी की स्मृति में चौहान परिवार द्वारा लगातार एक सैकड़ा से भी अधिक जरूरत मन्दो को आटा, दाल,चावल,खाने का तेल,साबुन,प्याज सहित बीमार व्यक्तियों को दवाई तक पहुचाई गई है वही यहाँ सेवाकार्य असहाय,जरूरतमन्दों तक लगातार जारी है ।जरूरतमंद व्यक्ति खाद्दान्न सामग्री के लिए समाजसेवी जतिन अरोरा के मोबाइल नंबर 9977820077 एवं मेडिकल संबंधित आवश्यकताओ के लिए सुधीर सिंह से 7000548414 नंबर पर संपर्क कर सकते है। गौरतलब हो कि पाथाखेड़ा,घोडाडोंगरी क्षेत्र में अब तक एक सैकड़ा से भी अधिक जरूरत मन्द व्यक्तियों तक एक सफ्ताह से भी ज्यादा का खाद्यान्न ,दवाइयां मिलने से चौहान परिवार को तहदिल से साधुवाद दे रहे है ।वही यह अभियान क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए लगातार जारी है ।