ग्राम छपरौड़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का किया गया निरीक्षण


उमरिया - जिले के मानपुर तहसील के ग्राम छपरौड़ में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा पूरी सजगता बरती जा रही है। एसडीएम डा योगेश तुकाराम ए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेय ए नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम छपरौड़ पहुंचकर कंटेनमेंट क्षेत्र की समस्त व्यवस्थाओं तथा आम जन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीएम मानपुर ने विभिन्न दायित्वों को निभाने वाले दलों से चर्चा कर उनके दायित्वों ए नियमित रिपोटिंग आदि की समझाईश दी।


Popular posts
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image
अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हो
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*