ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों को उनके ग्राम पंचायत में ही मनरेगा योजना से उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार


उमरिया - जिलं में ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों को उनकी ग्राम पंचायत में ही मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैकलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया है कि मनरेगा योजना के जाबकार्ड धारक श्रमिकों तथा ऐसे श्रमिक जो लाक डाउन के दौरान अपने गांव में वापस आए है ए को भी प्राथमिकता के साथ मनरेगा योजना से कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में ऐसे श्रमिकों की संख्या 7098 है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले की 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से 1766 कार्य संचालित है। प्रति ग्राम पंचायत मं औसत रूप से 150 से अधिक श्रमिक रोजगार मे लगाए गए हैमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि जिले में 1766 कार्यो में 35 हजार 874 श्रमिक कार्यरत है। करकेली जनपद पंचायत में 722 ग्राम पंचायतों में 20 हजार 666 श्रमिकए मानपुर जनपद पंचायत में संचालित 900 कार्यो में 9372 श्रमिक तथा पाली जनपद पंचायत में 144 कार्यो में 5836 श्रमिक कार्यरत है।


Popular posts
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही