हम लोग झारखंड निवासी रांची जिला के अंतर्गत वार्ड नंबर 34 में व्हाट्सएप के द्वारा हम लोगों ने यह तय किया है कि हम सब मिलकर अपने वार्ड को सर्वोत्तम वार्ड बनाएंगे

(राकेश शौण्डिक-राँची/झारखंड)


आज दिनांक 3 मई 2020 को हम लोग झारखंड निवासी रांची जिला के अंतर्गत वार्ड नंबर 34 में व्हाट्सएप के द्वारा हम लोगों ने यह तय किया है कि हम सब मिलकर अपने वार्ड को सर्वोत्तम वार्ड बनाएंगे जैसे कोई भी व्यक्ति अपने राज्य को अपने देश को विकास की बात करना मूर्खता होगा जबकि हम जिस जगह पर रहते हैं जिस वार्ड में रहते हैं वहां ही विकास ना हो तो हम लोग लॉक डॉन को देखते हुए अपने घर में ही बैठकर लोगों से विचार-विमर्श कर हम लोगों ने यह तय किया की हमारा वार्ड हमारे पूरे झारखंड प्रदेश के नंबर वन में रहेगा चाहे या शिक्षा का मामला हो विकास की मामला हो नौकरी का मामला हो सफाई का मामला हो या कोई भी आपसी सद्भाव की बात हो हम सब मिलकर इसको एक रोल मॉडल बनाएंगे और अपने राष्ट्र की मुखिया को  भी अवगत कराएंगे की कैसे जब मनुष्य का विवेक जाता है तो अपने मोहल्ले अपने देश को आगे बढ़ाने में मदद करता है सबसे पहले हम लोग अपने वार्ड को आगे बढ़ाएंगे इसमें निम्नलिखित लोग एक स्वर से एकमत से लोगों का विचार हुआ किए काम अपने हीट में समाज के हित में वार्ड के हित में राज के हित में देश के हित में सर्वोत्तम पहल होगा  (1) राकेश कुमार शौणडिक  (2) दीनानाथ भगत (3) gyan babu (4) कपिल साहू (5) ललन कुमार  (6) suraj tirki (7) umesh Sahu (8) nand bihari singh (9) सुनिल गुप्ता  (10) नीलकमल साहू   इनमें और भी नाम है जो बाद में जोड़कर सबके साथ मिल बैठकर काम को शुरू करना है          जय  झारखंड प्रदेश


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु बनाए योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग
Image