उमरिया - जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने लाक डाउन में छूट देने के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि समिति से प्राप्त सुझावों को राज्य शासन को भेजा जाएगाजहां से लाक डाउन के संबंध में सुझावों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ए सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ताए एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंहए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हांए एपीसी सुशील मिश्रा सहित पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के अंदर बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची परिचालक द्वारा बनाई जाए। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट यूनियन से जानकारी प्राप्त की जाए।
जो लोग सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क लगाने संबंधी सावधानियों का पालन नहीं कर रहे है उन पर आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के मुख्य बाजार में लगने वाले हाथ ठेले एवं फुटपाथ मे लगने वाली दुकानां को वार्डवार शिफ्ट करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नगर पालिका के माध्यम से सतत रूप से मुनादी कराने के साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भीड नही इकट्ठा होने देने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करने का सुझाव दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने सुझाव दिया कि पेट्रोल पंप एवं अन्य दुकानों में मास्क पहन कर नही आने वाले ग्राहकों को सामग्री नही प्रदाय की जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए क्वारेंटाईन व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने की बात कही। एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिह ने शहरी क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार बंद रखने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही होने पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों कों दुकानें सील करने हेतु अधिकृत करने का सुझाव दिया