*- कोरोना महामारी के समय*
*पूर्व सांसद सुश्री नटराजन सहित कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं की ले रहे सुध -*
*कांग्रेस नेताओं के द्वारा आमजनता के साथ कार्यकर्ताओं का रखा जा रहा ध्यान*
नीमच। वर्तमान में कोरोना महामारी से हर तरफ दहशत का माहौल व्याप्त है। वही काम धंधे बंद होने से कई परिवारों पर आर्थिक संकट गहरा रहा है। वहीं कई लोगों के खाने के लाले पड रहे है। कई व्यक्ति विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है। ऐसे में देश भर में सोनिया गांधीजी व राहुल गांधी जी के नेतृत्व में वहीं मध्यप्रदेश में कमलनाथजी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्र्रेस पार्टी अपनी रीति नीति के अनुसार हर वर्ग का ख्याल रखते हुए आमजन की समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे है व उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है । वहीं आमजन को हो रही पीड़ा व उसके समाधान हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।
मंदसौर-जावरा-नीमच संसदीय क्षैत्र में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन आमजनता की सेवा में लगी हुई है। वे निरंतर कांग्रेस नेताओं से संपर्क कर आमजनता की समस्याओं को आ रही परेशानियों से अवगत हो उनके निराकरण हेतु स्थानीय कांग्रेस नेताओं को निर्देश देकर उनकी समस्या का स्थानीय स्तर पर निदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
यही नहीं आमजन के साथ पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन अपने कार्यकर्ताओं का बराबर ख्याल रख रही है। बारी बारी से फोन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का हाल जानने के साथ ही उनको आ रही परेशानियां जान रही है वहीं जहां कार्यकर्ता परेशानियां बता रहा है उन कार्यकर्ताओं की परेशानी दूर किया जा रहा हैं। इस संबंध में जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष चान्दना ने बताया कि गुरूवार की सायं पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी जी नटराजन का मेरे मोबाईल पर फोन आया मेरा स्वास्थ्य जाना और परेशानी के संबंध में पूछा। नीमच की स्थिति के बारे में चर्चा की व घर पर रहे-सुरक्षित रहे, अपना ध्यान रखें की बात कहने के साथ ही मेरी हौंसला आफजाई की। वही इस प्रकार से मेरे पास प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नंदकिशोर पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव उमरावसिंह गुर्जर व जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान का भी फोन आया उन्होंने मेरा स्वास्थ्य की जानकारी ली और परेशानी पूंछी, सभी ने कहा कि कोई चिंता नहीं करना, हम खड़े है अपनो के साथ यह कहकर हांैसला आफजाई की। बहुत अच्छा लगा। इससे निश्चित ही हमारा हौंसला तो बड़ा है वहीं इससे हर समस्या से लड़ने में ताकत मिलती है। मनीष चान्दना ने कहा कि ऐसे समय में जब अधिकतर व्यक्ति मदद की आस में यहां वहां नजर घुमा रहा है वहां वास्तव में कांग्रेस नेताओं के द्वारा इस प्रकार से बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ाना कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है। बहुत अच्छा लगा कि कांग्रेस के नेता आमजनता के साथ सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रख रहे है। चान्दना ने सुश्री नटराजन सहित श्री पटेल, श्री गुर्जर, श्री दीवान का आभार व्यक्त किया।