कोरोना वायरस : पेट्रोल पंप पर "वायरस कई दिनों तक मौजूद रह सकता है''. संक्रमण का ख़तरा ज़्यादा


कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. सार्वजनिक जगहों पर लोगों के जमा होने पर रोक है. लेकिन पेट्रोल पंप खुले हैं और अब ऐसे दावे सामने आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर "वायरस कई दिनों तक मौजूद रह सकता है". उन्होंने कहा, "अगर किसी व्यक्ति के हाथों में वायरस है तो ऐसी जगहों वायरस के रह जाने का ख़तरा काफ़ी है." यानी अगर कोई व्यक्ति किसी धातु या प्लास्टिक से बनी चीज़ को छूता है तो वायरस उसके वहां कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. इससे दूसरों के संक्रमित होने का ख़तरा बढ़ जाता है.


खुद को सैनिटाइज़ करें कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए भारत और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन लागू किया गया. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई और सार्वजनिक जगहों को पूरी तरह बंद कर दिया गया. फिलहाल कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन में ढील दी है और कुछ देश इसकी योजना पर काम कर रहे हैं. लेकिन अधिकतर जगहों पर लोगों के बड़ी संख्या में जमा होने पर रोक है.


भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है. फिलहाल इसका चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई तक लागू रहेगा. आगे भी इसे बढ़ाया जा सकता है क्योंकि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और अब तक संक्रमण के कुल मामले एक लाख 31 हज़ार से अधिक हैं. हालांकि पेट्रोल पंप लगातार खुले हैं. सरकार ने पेट्रोल पंप को ज़रूरी सेवाओं की कैटेगरी में रखा है. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने 19 अप्रैल को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि देशभर में किसी भी पेट्रोल पंप पर मास्क न पहनने वाले किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा.


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image