पूर्व वित्त मंत्री तरुण भानोट के भोपाल स्थित घर को अवैधानिक तरीके से सील किया गया - महामारी में भाजपा सरकार की मत मारी गई है: अभय दुबे


भोपाल - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोर्डिनेटर अभय दुबे दुबे ने जारी एक बयान में बताया है कि बेहद शर्मनाक हैए इस महामारी में लगता है कि भाजपा की मत भी मारी गई है। मध्यप्रदेश भाजपा सरकार मज़दूरों से लेकर पूर्व मंत्रियों तक घरों को रौंद रही है या सील कर रही है । भाजपा की हथियाई हुई सत्ता की ये करतूत उनकी हताशा की परिचायक है । याद कीजिए कमलनाथ सरकार को उनके कार्यकाल में कभी पूर्वाग्रह से प्रतिशोध की कार्यवाही नहीं की गई । आज पूर्व वित्त मंत्री तरुण भानोट के भोपाल स्थित घर को अवैधानिक तरीके से सील किया गया गया और वो भी कंटेनमेंट एरिया में इसी प्रकार हाल ही में रीवा में शिवराज सरकार ने सैकड़ों गरीब मज़दूरों की झोपड़ियाँ इस महामारी महामारी के समय में उखाड़ कर फेंक दी थी और आज वे बेसहारा दरबदर की ठोकरें खा रहे हैं । कहते हैं जब नाश सत्ता पर छाता हैए तो विवेक नष्ट हो जाता है । शिवराज जी एकुछ ही दिनों की बात है। सत्ता के नशे में मदमस्त होकर जितना अन्याय मध्यप्रदेश के साथ कर सकते हैंए कर लीजिए फिर कमलनाथ जी का न्याय देखियेगा ।


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image