पुलिस ने दर्ज किया शासकीय अधिकारी से मारपीट करने का केस

( संतोष सोनी) 💐


पुलिस ने दर्ज किया शासकीय अधिकारी से मारपीट करने का केस
मुलताईं। लॉक डाउन के दौरान गेंहू खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए खरीदी केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।मुलताईं ब्लॉक के ग्राम महतपुर गेंहू खरीदी केंद्र पर माथनी स्कूल के प्रधान पाठक जगदीश टटेरे को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कलेक्टर के आदेश से पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।मंगलवार की दोपहर 2 बजे महतपुर गेंहू खरीदी केंद्र पर किसान संजय रघुवंशी की ट्राली से गेंहू खाली हो रहा था।इस दौरान खड़कवार निवासी अशोक पिता चंदन पवार अपने साथी गिरधारी पिता चंदन पवार और दिपेन्द्र पिता जियालाल पवार के साथ आया,कहने लगा कि मेरे गेंहू का अभी तक तौल नही हुआ है। पर्यवेक्षक शिक्षक जगदीश टटरे ने उसे सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को कहा तो अशोक ने उन्हें गाली गलौज कर कहने लगा कि तू कोन होता है। गाली देने से मना करने पर अशोक,गिरधारी एवं दिपेन्द्र ने प्रधान पाठक जगदीश के साथ मारपीट कर घायल करते हुए शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाई। प्रधान पाठक की रिपोर्ट पर बोरदेही पुलिस ने आरोपी अशोक,गिरधारी तथा दिपेन्द्र के खिलाफ शासकीय अधिकारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर भय पैदा करने,शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने,आपदा के दौरान लॉक डाउन के नियमो का उलंघन करने का केस दर्ज किया ह


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं