उमरिया - प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेष के अंदर एवं प्रदेष के बाहर काम करने वाले श्रमिकों को उनके घर वापस लौटने की व्यवस्था की गई है। उमरिया जिले में इस व्यवस्था का लाभ लेते हुए 1475 श्रमिक 1 मई तक वापस लौटै है। तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह की देख रेख मं जिला मुख्यालय स्थित डाईट परिसर में इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग ए भोजनए ठहरने तथा जिला मुख्यालय से घर तक पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए चिकित्सकों एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु 3 षिफ्ट में अधिकारियोंए कर्मचारियों की ड्युिटी लगाई गई है
राज्य के विभिन्न जिलों से 1475 श्रमिक बसो के माध्यम से लौटे उमरिया