रांची जिला में कोरोना के अब तक 100 मरीज स्वस्थ* *आज भी 5 मरीज हुए स्वस्थ, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव*

( राकेश शौण्डिक - राँची/ झारखंड) *रांची जिला में कोरोना के अब तक 100 मरीज स्वस्थ* *आज भी 5 मरीज हुए स्वस्थ, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव* *रांची में कोरोना के अब केवल 12 एक्टिव केस* *114 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 100 मरीज हुए स्वस्थ* *रांची वासियों से उपायुक्त की अपील दिशानिर्देशों का करें पालन* ========================= रांची जिला से अब तक पूरे 100 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज 5 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। रविवार 24 मई 2020 को 05 और कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। *रांची में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस* 05 और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस रह गए हैं। अब तक रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के 114 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 02 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव आई थी। *उपायुक्त रांची की अपील, जारी दिशा निर्देशों का करें पालन* 05 और कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे ने लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन की अपील की है। उन्होंने मरीजों के लगातार स्वस्थ होने के मामले पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोनावायरस का संक्रमण ना बढ़े। इसके लिए जरूरी है कि लॉक डाउन 4.0 के दौरान जो छूट दिए गए हैं, इस दौरान संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकलें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आपको बताएं कि रांची जिला रेड जोन से बाहर आ चुका है और अब ऑरेंज जोन में है।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image