रतलाम - कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान गुरुवार सुबह रतलाम ग्रामीण के शिवपुर गेहूं उपार्जन केंद्र पहुंची कलेक्टर ने उपज तुलवाई की नियोजित ढंग से व्यवस्था कराई सुनिश्चित किया कि सभी किसानों की उपज की समय पर तुलवाई हो इसके लिए केंद्र पर आई ट्रैक्टर ट्राली तथा उसकी तिथि के अनुसार व्यवस्था कलेक्टर ने की केंद्र पर अतिरिक्त तोल कांटे तथा श्रमिकों की व्यवस्था कलेक्टर ने करवाई कलेक्टर ने आलोट के कसारी गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान खरीदी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलेक्टर द्वारा बड़े तोल कांटे की व्यवस्था करवाई गई तिथि वार किसानों के गेहूं तुलाई की व्यवस्था भी करवाई एसडीएम आलोट भी मौजूद थे
रतलाम कलेक्टर ने आलोट के कसारी गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया