सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत May 23, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (संजय राठौर- राजगढ़) बोड़ा-: समीपवर्ती ग्राम रोसला जागीर निवासी युवक हरिओम पिता रमेश राठौर निवासी ग्राम रोसला जागीर की जीरापुर के पास काशी खेड़ी जोड़ पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई मामला शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे का है युवक मूंदड़ा पेट्रोल पंप जीरापुर पर कर्मचारी था तथा अपने गांव रोसला जागीर से जीरापुर जा रहा था की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का समाचार सुनकर ग्राम रोसला में माहौल गमगीन शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम पर युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।