सेवा का समर्पण भाव !!! ""अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बोल बम समिति ने किया नर्सों का सम्मान"" घोड़ाडोंगरी!!

सेवा का समर्पण भाव !!!


""अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बोल बम समिति ने किया नर्सों का सम्मान""


घोड़ाडोंगरी!!
आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही नर्सो को सलाम करते हुए बोल बम समिति ने  उनका संम्मान किया गया एवम इस संकट की घड़ी में निस्वार्थ भाव से देश का साथ  देने के लिए उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया
बीएमओ श्री शर्मा जी ने कोरोना महामारी के दौर में स्टाफ नर्स की भूमिका पर कहा कि आज समस्त नर्स मरीज की देखभाल पूरे समय करती है जबकि उनके ऊपर दोहरी जिमेददारी भी होती है ,आज सबसे ज्यादा हाई रिक्स में नर्स पूरी मुस्तेदी के साथ अपना फर्ज निभा रही है जो काबिलेतारीफ है 


""इस अवसर पर बोल बम समिति के सयोंजक विकास अग्रवाल जी ने कहा कि सेवा और समर्पण नर्सिंग कार्य की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वास्तव में तो ये कोई पेशा नहीं, मानव सेवा है जिसे सारी दुनिया सम्मान देती है। आज की परिस्थिति में इस कार्य का महत्व बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समीर पाठक,आशिष वागद्रे ,दीपक उइके,आकाश कुदारे,एवम स्टाफ के संजय ठाकुर ,एकनाथ ठाकुर ,जेडी मण्डलेकर,प्रकाश माकोड़े उपस्तिथ थे कार्यक्रम का संचालन दीपक उइके एवम आभार समीर पाठक द्वारा किया गया


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं