शासन ने नहीं लाया हम अपनें पैसों से लौटे गाँव - मजदूर..........
लाखों वोट से जीतने वालें बैतूल हरदा हरसूद लोक सभा के सांसद महोदय जी दिल्ली जाकर मोदी जी और भोपाल जाकर शिवराज जी को जगाईये और कहिये की आपने जो घोषणाएं की हैं मजदूरों के लियें उसे पूरा करें। सांसद महोदय जी मोदी जी और शिवराज जी को कहना किस मुँह से गरीब मजदूरों के उनके पास जाऊंगा जिन्होंने मुझें वोट देकर जीताया था ।
और कहना आपकी घोषणाओं का लाभ गरीब मजदूरों तक नहीं पहुँच रहाँ, गरीब मजदूर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें हैं। और कहतें हैं मोदी और शिवराज सिर्फ झूठा प्रचार प्रसार करतें हैं।
सांसद जी आते आते यह भी कहना आप लोगों की निष्क्रियता के चलतें बैतूल जिले में कोई उघोग नहीं लग सका जिससे बैतूल जिले के हजारों मजदूर, आज दूसरे राज्यों एवं जिले में जाकर काम कर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं।
#हिम्मत_हो_तो_बात_करें