*मुख्य खबर*
*शिवपुरी - ग्वालियर रोड के बीच मुहाना में तेज हवा और आंधी से उज्जैन के चार युवकों की कार पलटी*
शिवपुरी-ग्वालियर रोड के बीच मोहना में तेज हवा और आँधी से एक कार पलट गई। कार में 4 युवक सवार थे।
युवक इंदौर - उज्जैन (नागझिरी, सेठी नगर) के है। चारों सुरक्षित है। हल्की चोट लगी है। कार उज्जैन की है। गुड़गांव टाटा कंपनी में जॉब करते है। गुड़गांव से इंदौर आ रहे थे। बताया जा रहा है हादसा तेज रफ्तार कार के शीशे उतारने से हुआ। भगवान की कृपा से चारों सुरक्षित है। उनकी मदद के लिए शिवपुरी पुलिस को जानकारी दे दी है।