शिवराज जी अतिथि विद्वानों का नियमितिकरण जल्द करें : श्री जीतू पटवारी*


*शिवराज जी अतिथि विद्वानों का नियमितिकरण जल्द करें : श्री जीतू पटवारी*


भोपाल, 


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार के द्वारा अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण किये जाने की प्रक्रिया चल रही थी* इस प्रस्ताव पर कमलनाथ सरकार में विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गयी थी और उसकी संक्षेपिका तैयार कर अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाना प्रस्तावित था।  श्री पटवारी ने कहा कि अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण किये जाने के संबंध में शिवराज जी जल्द निर्णय लें और कमलनाथ सरकार के अधूरे कार्य को अविलंब पूर्ण करे, ताकि अतिथि विद्वानों की लंबे समय से की जा रही नियमितिकरण की मांग पूरी हो सके। 


गौरतलब है कि श्री जीतू पटवारी द्वारा पूर्व के मंत्रि-परिषद् की बैठक में अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण के संबंध में चर्चा हुई थी। जिस पर सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने भी सहमति दी थी,उसके बाद अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण किये जाने की प्रक्रिया चल रही थी। श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखकर कमलनाथ सरकार द्वारा विद्वानों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र किया जाने की मांग की है।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image