श्रमिकों की जिले में वापसी जारी है अभी तक 6982 श्रमिकों की वापसी


उमरिया - प्रदेष सरकार के निर्देषानुसार जिले में प्रदेष के अंदर अन्य जिलों में कार्य करने वाले तथा देष के अन्य राज्यों में कार्य करने वाले श्रमिकों की वापसी लगातार हो रही है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देषानुसार इन श्रमिकों की विषेष वाहनों द्वारा वापसी हो रही हैए जिसका खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। आज जिले में प्रमुख रूप से गुजरात प्रदेश से बडोदरा तथा अहदाबाद से महाराष्ट्र प्रदेश से ए नवापुर से तथा आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से श्रमिक वापस आए है। इसी तरह प्रदेश के भीतर से जबलपुर एवं मण्डला से निजी वाहन से लोग वापस आए हैतहसीलदार बांधवगढ दिलीप शिसह ने बताया कि जिले में अभी तक 6982 श्रमिको की वापसी हुई है। जिले के बाहर से आने वाले इन श्रमिकों का चिकित्सकों के दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित डाईट में इनके भोजन तथा ठहरनें आदि की व्यवस्था की गई है। सभी श्रमिकों को होम क्वारेंटाईन की भी सलाह दी जा रही है। स्वस्थ्य पाये गये श्रमिकों को जिला स्तर से उनके घरों तक पहुचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। कोरोना से प्रभावित संदिग्ध श्रमिकों के क्वारेंटाईन की व्यवस्था चंदिया ए मानपुरए पाली तथा जिला मुख्यालय में की गई है ।


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image