. तेंदुए के हमले से 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल सर में आए 23 टांके स्वास्थ्य केंद्र जोबट में चल रहा है उपचार
जोबट । ग्राम उडारी के पटेल फलिया में तेंदुए के हमले से 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे 108 की सहायता से जोबट स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका उपचार जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को ग्राम उंडारी के पटेल फलिया निवासी वीरेंद्र पिता के शेर सिंह उम्र 10 वर्ष जो अपने सहयोगी के साथ मवेशी चरा कर उन्हें पानी के लिए छोटे डैम पर ले गया किंतु उसी समय वहां छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया साथियों व आसपास के लोगों के हल्ला करने पर तेंदुआ बालक को छोड़कर भाग निकला ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जानवर तेंदुआ था जिसके पूरे शरीर पर गोल धब्बे थे ग्राम वासियों की मदद से परिजन 108 से बालक को उपचार के लिए जोबट स्वास्थ्य केंद्र लाया है व घटना की सूचना वन विभाग के अमले को दी उक्त बालक के सिर में 23 टांके लगे हैं वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रकाश मकवाना धर्मेंद्र चौहान वनरक्षक ने बालक के घायल होने का पंचनामा बनाया जिसकी सूचना रेंजर को दी प्रकाश मकवाना का कहना है कि तेंदुआ सदैव अपने शिकार को गर्दन या सर से पकड़ता है इसलिए यह हमलावर तेंदुआ है आपने बताया कि हमने इसका पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारी को भिजवा दिया है रहा सवाल सहायता राशि का क्योंकि इलाज शासकीय चिकित्सालय में हो रहा है इसलिए फिलहाल इसे सहायता नहीं मिल सकती यदि यहां से अन्यत्र ले जाना पड़े तो दवाई का खर्च विभाग स्वीकृत करता है बालक का इलाज शासकीय चिकित्सालय में जारी है ।