उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत के ग्राम भौतरा बलवई घोषित कन्टेनमेंट क्षेत्र

 


उमरिया - जिले में पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भौतरा एवं बलवई में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केश पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी किए गए प्लान के परिपालन में मप्र पब्लिक हेल्थ के प्रावधानों के तहत पाली जनपद पंचायत के ग्राम भौतरा के समस्त 188 आबादी 908 तथा ग्राम बलवई के घर 76 आबादी 430 के समस्त आबादी के क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। जारी आदेष में कन्टेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। का काम सीईटी टीम के द्वारा ही किया जायेगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के समस्त रहवासियों को 14 दिनों के लिये होम कोरनटाईन मे रहेगे। सीईटी टीम उक्त आदेश का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करेगी। इसी के साथ 28 दिन का फालोअप भी किया जाएगा। कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में एकत्रित करेगी। यह कार्य एक दिवस में पूर्ण किया जएगा। इस हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एक्टिव सर्विलेंस टीम अपने निर्धारित क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक घर में जाकर निर्धारित प्रारूप अनुसार सर्विलेंस कर जानकारी प्राप्त करेंगी टीम समस्त जानकारी निर्धारित मेडिकल सुपरवाईजर टीम को सायं 6 बजे तक उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।


. समस्त सुपरवाईजर उक्त जानकारी सायं 7 बजे तक कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेगीसुपरवाईजर को दी गई जानकारी में यदि कोई संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो सुपरवाईजर तत्काल इसका संज्ञान लेकर संदिग्ध व्यक्ति को एम्बुलेंस के द्वारा निर्धारित आईसोलशन वार्ड में शिफ्ट करायेगी जिससे संबंधित की उपचार प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जायें अन्य सभी व्यक्ति जो संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में पाये गये है उनका मेडिकल चेकअप कराये जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त सभी कार्य जिला सर्विलेंस टीम के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में किये जायेगें। इसका रजिस्टर संधारण कर प्रतिदिन जानकारी कंट्रोल रूम पहुँचाने का कार्य कांउसलिंग टीम के द्वारा किया जायेगा। संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति की ट्रेकिंग करते हुए उनसे इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाएगा तथा उन्हे भी होम क्वारेंटाईन किया जाएगा। बी.एम.ओं पाली द्वारा प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाईजेशन किया कराया जाएगा। कंटेनमेंट क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री के होम डिलेवरी का दायित्व ग्राम पचायत भौतरा का होगा। .


आई.सी.टीम द्वारा जन सामान्य को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता लक्षण एवं सावधानियों के संबंध में अवगत करायेगे । कन्टेनमेंट क्षेत्र में सर्वे के दौरान प्राप्त होने वाले डाटा को ऐनेलाईस किये जाने हेतु कट्रोल रूम स्थापित कर डॉ व्ही.एस चंदेल बी एमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे सहायतार्थ अपने स्तर से दलगठित कर कार्य संपादित करा सकेगे। सर्वे के दौरान प्राप्त होने वाले डाटा को ऐनेलाईस कर प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत करायेगे।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image