असहिष्णुता आज सबसे बड़ी कमजोरी बन के सामने आ गई है* - श्रीमती कल्पना बर्मन

*कोई पीएम मोदी की आलोचना करदे तो कहेंगे देश का अपमान कर रहे हैं* *कोई सरकार की आलोचना कर दे तो कहेंगे देशद्रोह कर रहे हैं* *कोई रक्षा नीति, विदेश नीति पर सवाल खड़े कर दे तो कहेंगे कि सेना का अपमान कर रहे हों* *कोई RSS की आलोचना कर दे तो कहेंगे धर्म का अपमान कर रहे हों* *कोई न्याय पर सवाल खड़ा कर दे तो कहेंगे संविधान का अपमान कर रहे हों* *और तो और अव बाबा रामदेव की आलोचरना को आयुर्वेद का ही अपमान बता दिया है* 


*ये वो लोग हैं जो पिछले 6 सालों से देश के पिछले 70 सालों के इतिहास को कोसते आए हैं सिर्फ कोसते* *अलोचना करना इन्हें खूब आता है लेकिन आलोचना सहने का सामर्थ्य इनमें बिल्कुल नहीं है इसलिए ये थोड़ी सी आलोचना से विचलित हो जाते हैं* *ये सब बाते आज की राजनीतिकता व समाजिकता के गिरते स्तर को व्यां कर रही हैं* *असहिष्णुता आज सबसे बड़ी कमजोरी बन के सामने आ गई है* *इस कमजोरी से उभरने का प्रयास अति जरूरी है नहीं तो ये बढती ही जाएगी और सब को अपनी चपेट में ले लेगी* 🇮🇳🇮🇳🇮🇳


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image