बालाघाट में चीनी कंपनी ने मध्यप्रदेश के मजदूरों को नौकरी से निकाला कमलनाथ की 70% स्थानीय रोजगार नीति उद्योगों पर लागू करें केवल चीनी बहिष्कार के नारे न लगायें कार्यवाही भी करें शिवराज-भूपेन्द्र गुप्ता

 भोपालःमध्यप्रदेश के बालाघाट में मैग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड में काम कर रही एक चीनी कंपनी ने 62 भारतीय मजदूरों को नौकरी से हटा दिया है ।अखबारों में बताया है कि चायना कोल सीसी-3 कंपनी ने हटाये.गये.मजदूरों से कहा है कि आप मोदी के पास जाओ ।कंपनी ने यह भी कहा बताया जाता है कि उन्हें ऊपर से भारतीय मजदूर न लिये जाने के आदेश हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तत्काल ऐसी कंपनियों को मध्य प्रदेश से बाहर करें जो मध्य प्रदेश के मजदूरों के स्वाभिमान पर हमला करती हैं एक तरफ तो भारत में भा जा पा चीनी कंपनियों के बहिष्कार की बात करती है दूसरी तरफ उन्हें सरकारी कंपनियों में बड़े बड़े ठेके आवंटित किए जा रहे हैं ।चायना कोल सीसी-3कंपनी को 225 करोड़ का ठेका मायल ने दिया है।भारत की भूमि पर रहकर भारत के मजदूरों के इस अपमान को कैसे मध्य प्रदेश सरकार सुरक्षा देती है यह देखना होगा ।नकली नारे और छद्म आश्वासनों से अब और नहीं ठगा जा सकता। गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 70 फीसदी रोजगार प्रदेश के मजदूरों को देने की नीति बनाई थी।शिवराज सरकार उसे इस चीनी कंपनी में लागू करवाये। मजदूरों को वापिस जाब दिलवाये मजदूर तीन महीने से बेरोजगार हैं कलेक्टर से मजदूरों ने शिकायत भी की है किंतु शिकायत पर श्रम विभाग के माध्यम से कार्यवाही करने की बजाय उसे मायल की तरफ बढा दिया है। पता चला है कि अब कंपनी मजदूरों पर कोरोना होने का आरोप लगा रही है जबकि मजदूरों के साथ काम करने वाले 30 चीनी मजदूर अब भी काम कर रहे हैं।पूर्ण लाकडाऊन के दौरान भी यह कंपनी काम करती रही है और उस पर लाकडाऊन का पालन न करने का भी आरोप है गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार तत्काल कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ वर्चुअल आंदोलन चलाएगी।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image