बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा स्थित बाड़े से कल्लवाह में शिफ्ट किया गया नर बाघ

 


अवयस्क शावक की मां एवं भाई को एक अन्य नर बाघ द्वारा मार दिया गया था तदुपरांत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दल द्वारा गश्ती कर इस अवयस्क शावक का पता लगाया गया एवं इसे रेस्क्यू कर बहेरहा लाया गया



उमरिया - मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा स्थित बाड़ा क्रमांक 8 में रखे गए नर बाघ को निश्चेतित कर रेस्क्यू वाहन से कल्लवाह परिक्षेत्र में लाकर छोड़ा गया। उक्त नर बाघ को 30 जुलाई 2019 को कल्लवाह परिक्षेत्र से ही रेस्क्यू किया गया था जब इसकी आयु लगभग 12.14 महीने थी। इस अवयस्क शावक की मां एवं भाई को एक अन्य नर बाघ द्वारा मार दिया गया था तदुपरांत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दल द्वारा गश्ती कर इस अवयस्क शावक का पता लगाया गया एवं इसे रेस्क्यू कर बहरहा लाया गया। बहेरहा बाड़े में इसे रखा जाकर धीरे-धीरे जीवित वन्यप्राणी दिए गए जिससे इसने शिकार करना सीखा वयस्क होने की स्थिति में इस नर बाघ का परीक्षण सहायक वन्यजीव शल्यज्ञ डॉ. अभय सेंगर द्वारा किया गया एवं इसे पूर्ण रूप से स्वस्थ्य एवं शिकार करने में सक्षम पाए जाने के कारण इसे उपरोक्त स्थल पर छोड़े जाने की अनुशंसा की गई। कल्लवाह परिक्षेत्र के अंतर्गत वह स्थल जहां से इसे रेस्क्यू किया गया था। निरीक्षण उपरांत छोड़े जाने के लिए उपयुक्त पाया गया एवं तद्नुसार इस नर बाघ शावक को छोड़े जाने के लिए प्रतिवेदन प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक म.प्र. भोपाल को प्रेषित किया गया। उल्लेखनीय है कि माह अप्रैल में भी मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा स्थित बाड़े से एक नर बाघ को पनपथा कोर परिक्षेत्र में छोड़ा गया था एवं छोड़े जाने के पूर्व उसे जिस स्थल पर छोड़ा जाना था वहां एक अस्थाई बाड़ा तैयार किया गया था। इस बाड़ा में 7 दिन रखे जाने के उपरांत बाड़े को खोल दिया गया जिससे वह नर बाघ आसपास के वातावरण का अभ्यस्त हो गया एवं उसी परिक्षेत्र को वह अपनी टेरिट्री बना लिया इसी अनुभव के आधार पर कल्लवाह में भी एक अस्थाई बाड़ा तैयार किया गया जिसमें नर बाघ के भोजन के लिए पूर्व से ही 6 जीवित चीतल छोड़े गए साथ ही पानी पीने हेतु एक सॉसर भी रखी गई। 24 जून 2020 को प्रातः 9030 बजे बहेरहा के बाड़ा क्रमांक 8 से इस बाघ को निश्चेतित करने हेतु ऑपरेशन चलाया गया जिसके दौरान क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ विन्सेन्ट रहीमए सहायक संचालक धमोखर आर.एन. चौधरीए सहायक संचालक ताला अनिल कुमार शुक्लाए परिक्षेत्र अधिकारी मगधी एवं धमोखरए सहायक वन्यजीव शल्यज्ञ डॉ. अभय सेंगर की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी अष्टम एवं रामा पर चढ़कर बाड़ा के अंदर इस नर बाघ को डार्ट लगाया गया एवं इसके निश्चेतित हो जाने के उपरांत स्ट्रेचर पर लादकर इसे रेस्क्यू वाहन के पिंजरे में रखा गया। बेहोश की अवस्था में ही इसकी माप-जोख एवं शरीर के तापमान आदि लिए गए एवं पिंजरे के अंदर डाले जाने के उपरांत इसे पुनः होश में लाने के लिए इन्जेक्शन लगाया गया। उपरोक्त नर बाघ को रेस्क्यू वाहन में डालकर 11030 बजे कल्लवाह लाया गया एवं बाड़े को एक स्थान से खोलकर पिंजरे का मुंह बाड़े के अंदर रखकर उसका दरवाजा खोल दिया गया लगभग 8 घंटे पश्चात् उक्त नर बाघ ने बाड़े में प्रवेश किया। बाघ के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी की जा रही है एवं इसके व्यवहार के अनुरूप 7.10 दिन पश्चात् बाड़ा को खोल दिया जायेगा ताकि यह स्वच्छंद रूप से कल्लवाह परिक्षेत्र के अंतर्गत विचरण कर सके। क्र०


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image