बैतूल / कान्हावाड़ी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. त्यागी. ने आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया * बैतूल जिले से -: आशीष पेंढारकर की खबर * June 01, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल जिले से -: आशीष पेंढारकर की खबर * कान्हावाड़ी जिला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम. एल. त्यागी ने रविवार 31 मई 2020 को जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया ग्राम पंचायत कान्हा वाडी में 40 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इन सभी आवासों का कार्य प्रारंभ हो चुका है जून माह के अंत तक सभी आवासों का निर्माण पूरा हो जाएगा