बैतुल जिले में *स्थानीय अवकाश घोषित* - June 26, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि * ) प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने वर्ष 2020 में बैतूल जिले के लिए 27 जून 2020 शनिवार को मां ताप्ती जन्मोत्सव एवं 01 सितंबर 2020 मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ये अवकाश कोषालय/उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे। जिले हेतु स्वीकृत शेष एक स्थानीय अवकाश पृथक से घोषित किया जाएगा।