गेंहू उपार्जन के लिए खरीदी गई सामग्री में भारी धांधली का आरोप भाजयूमो प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

 घोड़ाडोंगरी -


इस वर्ष गेंहू की सरकारी खरीदी की तैयारी के लिए उपार्जन केंद्र पर लगने वाली सामग्री के लिए समिति द्वारा खरीदी गई सामग्री में भारी धांधली का आरोप लगाया गया है भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने बताया कि समिति द्वारा खरीदी गई सामग्री बारदाना सिलाई मशीन,जो खुले में 5200 की मिल रही है जिसे 8200 में खरीदा गया और समिति द्वारा खरीदी गई सामग्री की गुणवत्ता बाजार सामग्री खराब प्रतीत हो रही है प्रदेश मंत्री उइके ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज हर एक किसान सहकारी समिति का अंश धारक है और किसान अपनी मेहनत से खेतों में दिन रात एक करके फसल बेच कर एक एक रुपए इकठ्ठे करते है और शिवराज जी की सरकार भी किसानों के हित के लिए लगातार अनेको योजना बना कर लागू कर रही है जिससे किसान सम्रद्ध हो लेकिन कुछ भृष्ट अधिकारी शासन के पैसों का दुरुपयोग कर शासन और किसानों को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे इसी कारण समितियों द्वारा खरीदे गए बारदाना सिलाई मशीन,स्याही,रस्सी, धागा ,स्टेशनरी आदि सामग्री खरीदी में भारी धांधली की आशंका है इसलिए तत्काल भुगतान रोक कर उच्च स्तरीय जांच की जाए जिससे गरीब किसानो के पैसे का दुरुपयोग न हो प्रदेश मंत्री दीपक उइके ,दीपक मालवीय,विवेक जैन ,सिद्धार्थ बिहारे,आशीष वागद्रे ने कहा कि सांसद श्री दुर्गादास उइके जी,एवम विधायक योगेश पण्डागरे जी से भी जल्द ही मांग की जाएंगी की किसानों के पेसो की धांधली करने वालो की जाँच की जाए और दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से डॉ, दीपक मालवीय,विवेक जैन,आशीष वागद्रे,सिद्धार्थ बिहारे,मुकेश गायकवाड़,सोनाली मालवीय,रामकिशोर मालवीय,पंकज नागवंशी,पंकज स्वर्णकार बंटू मालवीय उपस्तिथ थे


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image