घोड़ाडोंगरी / अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योग।

घोड़ाडोंगरी।21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मालवीय भवन घोड़ाडोंगरी में भारतीय जनता पार्टी के मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा योग क्रियाए की गई।कार्यक्रम के दौरान मनोज पाटनकर एवं अंशु शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को योग की क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव  रामजीलाल उइके ने कहा कि आज के दिन को योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।


योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओ को प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र मालवीय एवं आभार मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने व्यक्त किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके,मंडल अध्यक्ष राजेश महतो,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय,प्रशांत गावंडे,भाजपा नेता जतिन अरोरा , दीपक उइके,नारायण मालवीय,विकास सोनी,आभाष मिश्रा,डॉ दीपक मालवीय,राकेश अरोरा,राकेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल ,सिद्धार्थ बिहारे, देवीप्रसाद जायसवाल ,रोहित चौहान, मोहित चौकसे, सौरभ मालवीय,नीलेश मालवीय,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image